मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने राष्ट्रीय महत्व संस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा (INI CET) जनवरी 2026 सत्र के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में कुल 32,374 उम्मीदवार सफल हुए हैं, जिनमें 30,071 उम्मीदवारों ने एमडी, एमएस, डीएम (6-वर्षीय) और एमसीएच (6-वर्षीय) पाठ्यक्रमों के लिए सफलता प्राप्त की है, जबकि 2,303 उम्मीदवार एमडीएस पाठ्यक्रमों के लिए उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। अभ्यिर्थी अपने एप्लिकेशन आईडी और पासवर्ड की मदद से आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर लॉगिन कर रिजल्ट देख सकते हैं।
आप को बता दे, पास होने के लिए अनारक्षित (UR), EWS, प्रायोजित, विदेशी नागरिक और OCI अभ्यर्थियों को 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है, वहीं ओबीसी, एससी, एसटी और PwBD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 45% निर्धारित किए गए हैं। आईएनआई सीईटी 2025 का आयोजन 9 नवंबर को देश के विभिन्न प्रमुख संस्थानों में किया गया था, जिसके आधार पर एमडी, एमएस, डीएम, एमसीएच, एमडीएस और अन्य पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार वेबसाइट के Academic Courses अनुभाग में जाकर INI CET January 2026 Result लिंक पर क्लिक कर एप्लिकेशन आईडी व पासवर्ड दर्ज करें और अपनी रिजल्ट शीट डाउनलोड एवं प्रिंट कर लें।
Image source: aiimsexams.ac.in, सोशल मीडिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



