मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। सोमवार सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को औपचारिक रूप से वर्तमान विधानसभा भंग करने संबंधी पत्र सौंप दिया। इसके साथ ही यह लगभग तय हो गया है कि बिहार विधानसभा 19 नवंबर को भंग कर दी जाएगी, जिसके बाद नई सरकार बनाने का मार्ग पूरी तरह साफ हो जाएगा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद सरकार गठन की औपचारिक कार्यवाही तेज हो गई है। राजभवन को सौंपा गया पत्र इसी प्रक्रिया की अगली महत्वपूर्ण कड़ी है। सूत्रों के अनुसार, 19 नवंबर को मौजूदा विधानसभा की अवधि समाप्त होने के बाद, राज्यपाल नए सरकार गठन के लिए एनडीए गठबंधन को औपचारिक निमंत्रण दे सकते हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इससे पहले भाजपा ने विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें नए नेता के चयन पर मुहर लगाई जाएगी। उसके बाद एनडीए की संयुक्त बैठक में मुख्यमंत्री पद के नाम पर अंतिम फैसला होगा। नीतीश कुमार का राजभवन जाना इस बात का संकेत है कि सरकार गठन का खाका लगभग तय हो चुका है और औपचारिक घोषणा किसी भी समय हो सकती है। बिहार में यह राजनीतिक हलचल अगले 48 घंटों को बेहद महत्वपूर्ण बना रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे



