मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के रतलाम के पास एक कार अनियंत्रित होकर चलते ट्राले में पीछे से टकरा गई। हादसे में सूरत के कपड़ा व्यापारी साहिल कुमार, उनकी पत्नी और दो बच्चे घायल हो गए। एयरबैग खुलने की वजह से सभी की जान बच गई और किसी को गंभीर चोट नहीं आई। घायल चारों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
आप को बता दे, साहिल कुमार और परिवार शादी में शामिल होने नोएडा जा रहे थे। हादसा ग्राम काजलिया पाड़ा के पास जामण नदी के समीप हुआ। कार का अगला हिस्सा ट्राले से जबरदस्त टक्कर के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस और एक्सप्रेस वे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यह हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर केवल एक सप्ताह बाद उस घटना के बाद हुआ है जिसमें पांच लोगों की कार खाई में गिरने से मौत हो गई थी। वह हादसा ग्राम भीमपूरा के पास बीड पंचायत क्षेत्र में हुआ था। मृतक लोग उत्तरप्रदेश के बलरामपुर जिले की शादी समारोह से लौट रहे थे।
Image source: सोशल मीडिया
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



