बिहार : सीएम नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग एवं निगरानी विभाग के कार्यों की समीक्षा की

0
71
Bihar : CM Nitish Kumar holds review meeting of Cabinet Secretariat, Vigilance Department
Image Source : @NitishKumar

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग और सतर्कता विभाग के कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएम नितीश कुमार ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, “1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग एवं निगरानी विभाग के कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग एवं निगरानी विभाग के कार्यों को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने को कहा है। हमलोगों का उद्देश्य जीरो टॉलरेंस की नीति का अनुसरण कर राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है। सुशासन और पारदर्शिता के साथ सरकार की योजनाओं को लागू करने का निर्देश दिया है ताकि आम जन को उसका सीधा और त्वरित लाभ मिल सके।”

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here