मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने एच-1बी वीज़ा प्रोग्राम का बचाव करते हुए कहा है कि भारतीय अप्रवासियों से अमेरिका की अर्थव्यवस्था को बहुत फ़ायदा हुआ है। उन्होंने ज़ेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के साथ एक साक्षात्कार में यह बात कही। मस्क ने कहा कि अमेरिका को पहले के मुकाबले अब कहीं ज़्यादा भारत से उच्च कौशल वाले कर्मियों की आवश्यकता है साथ ही उन्होंने कुछ कंपनियों द्वारा वीज़ा के गलत इस्तेमाल की भी आलोचना की।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मस्क ने कहा कि अमरीका को प्रतिभावान भारतीयों से बहुत फ़ायदा होता रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनियों में विशेषज्ञ ढूंढने में हमेशा मुश्किल होती है क्योंकि प्रतिभावान लोगों की हमेशा कमी रहती है। मस्क की यह टिप्पणी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में एच-1बी वीजा को लेकर कठोर कदम उठाए जाने के बाद आई है, जिसमें वैश्विक प्रशिक्षित कर्मियों की ज़रूरत के बावजूद भी सख़्त रवैया अपनाया गया है। 1990 के इमिग्रेशन एक्ट के तहत बनाया गया एच-1बी वीज़ा, अमरीकी कंपनियों को विदेशों से पेशेवर कर्मियों को बुलाने की अनुमति देता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे



