केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने युवाओं के लिए एक लाख से अधिक प्रशिक्षण अवसरों का शुभारंभ किया। छात्र इन अवसरों के बारे में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद एआईसीटीई के पोर्टल से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। श्री प्रधान ने कहा कि इन अवसरों से छात्रों को उद्योगों की कार्यशैली के बारे में पता चलेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए अगले तीन वर्षों में 10 करोड़ प्रशिक्षण अवसर उपलब्ध कराने का लक्ष्य होना चाहिए। प्रशिक्षण के इन अवसरों को एक अच्छी पहल बताते हुए शिक्षामंत्री ने कहा कि उद्योग जगत को सभी लोगों को प्रशिक्षण के अवसर देने चाहिए। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में शिक्षण संस्थानों को उद्योग से जोड़ने पर जोर दिया गया है।
courtesy newsonair