मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित 10वीं अंतर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक खजान दास भी उपस्थित रहे। सीएम धामी ने कहा कि खेल न केवल जीवन में अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं, बल्कि तनाव को दूर कर शरीर व मन को स्वस्थ रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि सभी को खेलकूद के लिए अपनी व्यस्त दिनचर्या से कुछ समय अवश्य निकालना चाहिए।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में खेल संस्कृति को सशक्त बनाने और उत्तराखंड को ‘खेल भूमि’ के रूप में विकसित करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि आधुनिक खेल अवसंरचना, प्रशिक्षण और प्रोत्साहन के माध्यम से युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मंच तक पहुँचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे



