मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की फिट इंडिया पहल के तहत ‘संडेज ऑन साइकिल्स’ अभियान की पहली वर्षगांठ पर पुदुच्चेरी में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के नेतृत्व में पुदुच्चेरी के उपराज्यपाल के. कैलाशनाथन और मुख्यमंत्री एन. रंगासामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली बीच रोड पर गांधी प्रतिमा से शुरू होकर शहर की प्रमुख सड़कों से गुजरी और साइकिलिंग को नियमित आदत बनाने के लाभों के प्रति जनजागरण किया।
आप को बता दे, रैली में पुदुच्चेरी विधानसभा अध्यक्ष आर. सेल्वम, गृह मंत्री ए. नमासिवायम, मुख्य सचिव डॉ. शरत चौहान तथा खेल रत्न पुरस्कार विजेता पी. आर. राजेश और शरथ कमल भी शामिल हुए। अवसर पर फिट इंडिया ऐप के माध्यम से सबसे अधिक दूरी तय करने वाले शीर्ष तीन प्रतिभागियों को साइकिल भेंट कर सम्मानित किया गया।
Image source: सोशल मीडिया
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



