दिब्रूगढ़: पीएम मोदी ने असम के नमरूप में 10,601 करोड़ रुपये के उर्वरक संयंत्र की आधारशिला रखी

0
86

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज असम के दिब्रूगढ़ जिले के नमरूप में 10,601 करोड़ रुपये की लागत वाले नए उर्वरक संयंत्र की आधारशिला रखी। यह परियोजना क्षेत्र में उर्वरक उत्पादन को मजबूती देने और कृषि वृद्धि को समर्थन देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। संयंत्र की वार्षिक उत्पादन क्षमता 12.7 लाख मीट्रिक टन यूरिया होगी, जो न केवल असम बल्कि आसपास के राज्यों की उर्वरक जरूरतों को पूरा करेगी, आयात पर निर्भरता घटाएगी, बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित करेगी और औद्योगिक विकास के लिए उत्प्रेरक का काम करेगी। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पुराने कारखानों की तकनीक पुरानी हो चुकी थी और पिछली कांग्रेस सरकारों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण नमरूप की कई इकाइयां बंद होती गईं, लेकिन वर्तमान डबल इंजन सरकार उन समस्याओं का समाधान कर रही है।

आप को बता दे, प्रधानमंत्री ने बताया कि वर्ष 2014 में देश में केवल 225 लाख मीट्रिक टन यूरिया का उत्पादन होता था, जो पिछले 10-11 वर्षों की मेहनत के बाद अब बढ़कर लगभग 306 लाख मीट्रिक टन हो गया है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी के पश्चिम बोरागांव स्थित शहीद स्मारक क्षेत्र में असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वे गुवाहाटी में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत असम के 25 मेधावी विद्यार्थियों से ब्रह्मपुत्र नदी पर क्रूज में एक विशेष संवाद भी करेंगे। शनिवार को प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया और नए टर्मिनल परिसर के प्रवेश द्वार पर भारत रत्न लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Image source:ANI

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here