IND W vs SL W टी-20 सीरीज : भारत ने दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

0
155
IND W vs SL W टी-20 सीरीज : भारत ने दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त
Image Source : Social Media

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 में भी 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। विशाखापट्टनम में मंगलवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। श्रीलंका 9 विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी। भारत ने 12वें ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया। डॉ वायएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में श्रीलंका ने पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया। विष्मी गुणारत्ने 1 रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान चमारी अटापट्टू ने फिर हसिनी परेरा के साथ टीम को 40 के करीब पहुंचाया। अटापट्टू 31 रन बनाकर आउट हुईं। हसिनी ने हर्षिता समरविक्रमा के साथ टीम को 80 के पार पहुंचाया। हसिनी 22 और हर्षिता 33 रन बनाकर आउट हो गईं। दोनों के पवेलियन लौटते ही टीम बिखर गई और 128 रन ही बना पाई। भारत से स्पिनर श्री चरणी और वैष्णवी शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। स्नेह राणा और क्रांति गौड़ को 1-1 विकेट मिला। 3 बैटर्स रन आउट भी हुईं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 129 रन के टारगेट के सामने भारतीय महिला टीम ने तेज शुरुआत की और 3 ओवर में 29 रन बना लिए। स्मृति मंधाना 11 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुईं। शेफाली वर्मा ने फिर जेमिमा रोड्रिग्ज के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। जेमिमा 15 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुईं, लेकिन टीम को 8 ओवर में 90 के करीब पहुंचा दिया। शेफाली ने महज 27 गेंद पर फिफ्टी लगाई और टीम को 9वें ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया। उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर 11.5 ओवर में टीम को जीत दिला दी। शेफाली 69 रन बनाकर नॉटआउट लौटीं। वहीं हरमनप्रीत ने 10 रन बनाए। श्रीलंका से मालकी मदारा, काव्या कविंदी और कविषा दिलहारी ने 1-1 विकेट लिया। दूसरा टी-20 जीतकर इंडिया विमेंस ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। भारत ने पहला मुकाबला 8 विकेट से जीता था। तीसरा मैच 26 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। यहां सीरीज के आखिरी 2 मैच भी होंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here