सोनाली फोगाट मामले में गोवा सरकार ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मामले में सरकार की ओर से आज सुबह विवादास्पद कर्लीज क्लब को ढहा दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस रेस्तरां को सीआरजेड नियमों के उल्लंघन के लिए ढहाया गया है। यह वही क्लब है जहां सोनाली फोगाट का पार्टी करते हुए वीडियो सामने आया था। इसी क्लब में फोगाट को ड्रग्स दी गई थी, जिसके कुछ घंटे बाद ही उनकी मौत हो गई थी।
मीडिया की माने तो, गोवा में जिस कर्लीज क्लब में भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत हुई थी, उस क्लब पर आज सुबह-सुबह ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रशासन की ओर से कर्लीज क्लब को गिराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तटीय क्षेत्र कानूनों के उल्लंघन पर कर्लीज रेस्तरां के विध्वंस पर डीवाईएसपी जीवबा दलवी ने कहा कि “हम विध्वंस के लिए पुलिस सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। आदेश के अनुसार, इसे ध्वस्त किया जा रहा है।”
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, गोवा डीजीपी द्वारा बताया गया कि, रेस्टोरेंट में कई तरह की गैर कानूनी गतिविधियां चल रही थीं। इसके साथ ही ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से कहा गया है कि ये रेस्टोरेंट अवैध था।