मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने आज विकासपुरी के वार्ड संख्या 107 में दो जगहों पर स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री सूद ने फिक्स्ड कॉम्पैक्टर ट्रांसफर स्टेशन सहित क्षेत्र की अन्य स्वच्छता व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली नगर निगम को वित्तीय रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए 175 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जा चुका है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसके अलावा, निगम को 500 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता प्रदान करने के सम्बन्ध में दिल्ली सरकार विचाराधीन है। श्री सूद ने दिल्ली सरकार के प्रयासों के बारे में बताते हुए कहा कि राजधानी में धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने तथा सड़कों की वैज्ञानिक पद्धति से सफाई करने के लिए शहर के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन उपलब्ध कराई जा रही है। विकास मंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार स्वच्छता को केवल एक अभियान नहीं, बल्कि नागरिक सुविधाओं और जनस्वास्थ्य से जुड़ी सर्वोच्च प्राथमिकता मानती हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे



