टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का हुआ ऐलान, एडेन मार्करम बने कप्तान

0
103
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का हुआ ऐलान, एडेन मार्करम बने कप्तान
(दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम)

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत और श्रीलंका की सहमेजबानी में होने वाले आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का ऐलान 2 जनवरी (शुक्रवार) को कर दिया गया। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) की पुरुष चयन समिति ने 15 खिलाड़ियों की टीम घोषित की, जिसकी अगुवाई एडेन मार्करम करेंगे। यह टूर्नामेंट 07 फरवरी से 08 मार्च तक खेला जाना है। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कई नए चेहरों को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिलने जा रहा है। इनमें कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका और जेसन स्मिथ के नाम शामिल हैं। स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की भी टीम में वापसी हुई है। रबाडा पसली में चोट के कारण भारत के खिलाफ हालिया व्हाइट बॉल सीरीज में भाग नहीं ले पाए थे। हालांकि स्टार बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को टीम में शामिल नहीं किया है। स्टब्स का प्रदर्शन भारत दौरे पर उतना अच्छा नहीं रहा था।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, केशव महाराज दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल मुख्य स्पिनर हैं, जिनका साथ जॉर्ज लिंडे देंगे। कप्तान एडेन मार्करम और डोनोवन फेरेरा भी अच्छी खासी स्पिन गेंदबाजी कर लेते हैं। दक्षिण अफ्रीका ने अब तक मेन्स टी20 विश्व कप नहीं जीता है। पिछली बार जब दक्षिण अफ्रीकी टीम फाइनल में पहुंची थी, तो उसे भारत के हाथों करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। टी20 वर्ल्ड कप 2026 में दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप-डी में रखा गया है, जहां उसका सामना अफगानिस्तान, कनाडा, न्यूजीलैंड और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से होगा।दक्षिण अफ्रीका अपना पहला मुकाबला 09 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कनाडा के खिलाफ खेलेगा।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वॉड : एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टोनी डी जोरजी, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, जेसन स्मिथ, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश और एनरिक नॉर्किया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा खबरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here