मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। 8 जनवरी तक यह सत्र चलेगा। सत्र के दौरान बढ़ते प्रदूषण, पर्यावरण तथा शीश महल परियोजना और दिल्ली जल बोर्ड से संबंधित नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। सत्र से पहले दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कल विधानसभा परिसर का निरीक्षण किया तथा प्रशासनिक, तकनीकी और डिजिटल व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि शीतकालीन सत्र का मुख्य उद्देश्य सदन की मर्यादा बनाए रखते हुए सुचारू कार्यवाही संचालित करना है। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान विधायक सदन में अपनी मेज पर लगे आईपैड के माध्यम से राष्ट्रीय ई-विधान अनुप्रयोग- नेवा का उपयोग करेंगे। इससे विधायी कार्य में पारदर्शिता, दक्षता और सुगमता सुनिश्चित होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा खबरें



