मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे आज वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा और टॉस 1:00 बजे होगा। भारत में दोनों टीमों के बीच 7 वनडे सीरीज खेली गईं, सभी होम टीम ने ही जीतीं। भारत और न्यूजीलैंड की सीरीज में सबका ध्यान एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली पर होगा, जो टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब सिर्फ वनडे इंटरनेशनल ही खेलते हैं। इनके अलावा कप्तान और उप-कप्तान दोनों शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन पर भी सबकी नजर होगी, जो चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद उन्हें खुद को साबित करना होगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 120 वनडे खेले गए। 62 में भारत और 50 मे न्यूजीलैंड को जीत मिली। 7 बेनतीजा रहे, वहीं 2014 में एक मैच टाई भी रहा। भारत में दोनों ने 40 वनडे खेले, 31 में टीम इंडिया और महज 8 में कीवी टीम ने बाजी मारी। एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा खबरें



