मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विराट कोहली (93), शुभमन गिल (56) और श्रेयस अय्यर (49) की पारियों की बदौलत भारत ने वडोदरा में खेले गए 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। डेरिल मिशेल (84) के तेजतर्रार अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने 8 विकेट खोकर 300 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारत ने इस टारगेट को 49वें ओवर में चेज कर लिया। अंत में हर्षित राणा और केएल राहुल का अहम योगदान रहा। विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर मौजूद मिशेल ने 71 गेंदों में 84 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी ने न्यूजीलैंड को वह गति दी, जिसकी उसे मिडिल आर्डर के पतन के बाद सख्त आवश्यकता थी। न्यूजीलैंड की शुरुआत शानदार रही। आरंभिक बल्लेबाज डेवोन कान्वे और हेनरी निकोल्स ने भारतीय गेंदबाजों के विरुद्ध संयम और आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़े। दोनों ने पहले 21 ओवरों तक भारत को कोई सफलता नहीं लेने दी। कान्वे ने ने 67 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल था। वहीं, निकोल्स ने 69 गेंदों में 62 रन की पारी खेली और आठ चौकों के जरिए स्कोरबोर्ड को गति दी। दोनों बल्लेबाजों ने स्वीप और रिवर्स स्वीप शाट्स का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए भारतीय स्पिनरों पर दबाव बनाया। मैच का रुख 22वें ओवर में बदला जब तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने निकोल्स को आउट कर शतकीय साझेदारी तोड़ी। उन्होंने गति में बदलाव करते हुए एक ऑफ कटर फेंकी, जिस पर निकोल्स एज लगा बैठे और विकेटकीपर को कैच थमा बैठे। 24वें ओवर में राणा ने कान्वे को भी पवेलियन भेज दिया। तेज और स्लोअर गेंदों के मिश्रण से उन्होंने कान्वे को चकमा दिया और अंदरूनी किनारे से गेंद स्टंप्स में जा लगी। न्यूजीलैंड ने 13 रन के भीतर दो विकेट गंवा दिए थे। भारत को इससे पहले भी सफलता मिल सकती थी, जब पांचवें ओवर में कुलदीप यादव ने तीसरे मैन पर निकोल्स का आसान कैच छोड़ दिया था। उस समय निकोल्स सिर्फ पांच रन पर थे। लेकिन इसके बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा। मध्यक्रम में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और टीम 38वें ओवर तक पांच विकेट पर 198 के स्कोर तक पहुंच गई। विल यंग को मोहम्मद सिराज ने धीमी गेंद पर विकेट के पीछे कैच कराया, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने मिचेल हे को आउट किया। हाल ही में बीमारी से उबरकर लौटे ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर सहज नहीं दिखे और कुलदीप यादव का शिकार बने। कप्तान माइकल ब्रेसवेल भी श्रेयस अय्यर के सटीक डायरेक्ट थ्रो का शिकार हो गए। इन झटकों के बीच डेरिल मिशेल ने मोर्चा संभाला। उन्होंने समझदारी और आक्रामकता का सही संतुलन दिखाया। मिशेल ने भारतीय गेंदबाजों के विरुद्ध आत्मविश्वास के साथ शॉट खेले और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। उनकी पारी के दौरान न्यूजीलैंड को पदार्पण कर रहे क्रिस्टियन क्लार्क का भी अहम योगदान मिला। क्लार्क ने सिर्फ 17 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए और तीन चौके जड़कर अंतिम ओवरों में रन रेट को तेज किया। मिशेल और क्लार्क की साझेदारी ने न्यूजीलैंड को 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। भारत की ओर से हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट मिले, जबकि कुलदीप यादव को एक सफलता मिली। मोहम्मद सिराज ने कसी हुई गेंदबाजी की, हालांकि उन्हें ज्यादा विकेट नहीं मिले।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 301 रन चेज करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दी, वहीं दूसरे छोर पर शुभमन गिल सेट हो रहे थे। रोहित और गिल के बीच पहले विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी हुई। बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में रोहित 9वें ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे। पूर्व भारतीय कप्तान ने 29 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली। इस दौरान हिटमैन ने 3 चौके और 2 छक्के भी लगाए। ऐसे में रोहित के इंटरनेशनल क्रिकेट में 650 छक्के भी पूरे हुए। रोहित का विकेट गिरने के बाद विराट कोहली पवेलियन से ही सेट होकर आए। उन्होंने आते ही अपनी क्लास दिखाना शुरू किया और कुछ बेहतरीन शॉट लगाए। देखते ही देखते उन्होंने 44 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजी बन गए। उन्होंने कुमार संगाकारा का पीछे छोड़ा। कोहली के बाद कप्तान शुभमन गिल ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद वह कुछ तकलीफ में भी नजर आए और फिजियो को मैदान पर आना पड़ा। गिल को रूप में भारत का दूसरा विकेट गिरा। चोट के बाद वापसी करने रहे टीम इंडिया के प्रिंस ने 71 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली। उनके और विराट कोहली के बीच 107 गेंदों पर 118 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद काइल जैमीसन ने भारत को 3 झटके देकर न्यूजीलैंड की मैच में वापसी कराई। शतक की ओर बढ़ रहे कोहली को जैमीसन ने 40वें ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन भेजा। विराट ने 91 गेंदों पर 93 रन बनाए। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने रवींद्र जडेजा को सस्ते में आउट कर दिया। 5 नंबर पर आए जडेजा ने 5 गेंदों का सामना किया और 4 रन बनाए। अपने स्पैल के अगले ही ओवर में जैमीसन ने भारत को एक और गहरा जख्म दिया। 42वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने उपकप्तान श्रेयस अय्यर को बोल्ड किया। अय्यर फिफ्टी से चूक गए और उन्होंने 47 गेंदों पर 49 रन बनाए। 7 नंबर पर आए हर्षित राणा ने भारतीय टीम को प्रेशर से निकालने का प्रयास किया। उन्होंने 23 गेंदों पर 29 रन की जोखिम भरी पारी खेली। चोट के बाद भी वॉशिंगटन सुंदर मैदान पर उतरे। इसके बाद भारत ने कोई विकेट नहीं गंवाया। सुंदर और केएल राहुल ने 1-1 रन लेकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। 49वें ओवर में राहुल ने 2 चौके और 1 छक्का लगाकर भारत को जीत दिला दी। राहुल 21 गेंदों पर 29 रन और सुंदर 7 रन बनाकर नाबाद रहे। काइल जैमीसन ने 4 विकेट चटकाए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा खबरें



