JDU के प्रवक्ता निखिल मंडल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को उन्होंने लेटर जारी कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर भी इस पत्र को शेयर किया है। निखिल मंडल 2015 में मधेपुरा से जेडीयू के उम्मीदवार थे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हारने के अगले साल उन्हें पार्टी का प्रवक्ता बना दिया गया था। पिछले छह साल से वो जेडीयू के प्रवक्ता हैं। इस इस्तीफे के बाद बीजेपी ने हमला भी बोला है और निशाना साधा है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, निखिल मंडल ने JDU के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। अपने इस्तीफे की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पार्टी और अपने समर्थकों को दी। मीडिया की माने तो, निखिल मंडल ने जो बातें सोशल मीडिया पर लिखी है उसके अनुसार उन्होंने कहा है कि निजी कारणों से मैं JDU प्रदेश प्रवक्ता पद से इस्तीफ़ा देता हूं। आप सभी का धन्यवाद जो 31.01.2016 से लगातार मुझे इस पद के लायक समझा गया। कृपया मेरे इस्तीफा को मंजूर किया जाये।