भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को अक्टूबर में होने वाले ICC टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे जबकि केएल राहुल को टीम का उप-कप्तान चुना गया है। स्टैंडबाई प्लेयर्स के रूप में मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर को चुना गया है।
भारत का ICC टी-20 विश्व कप 2022 में पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होना है। इससे पहले भारतीय टीम वार्मअप मुकाबले खेलेगी। भारतीय टीम का पहला अभ्यास मैच 17 अक्टूबर को गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और दूसरा अभ्यास मैच 19 अक्टूबर को गत उपविजेता न्यूजीलैंड के साथ होगा।
ICC टी-20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), के.एल. राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह
स्टैंडबाई प्लेयर्स – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर
Image Source : bcci.tv & Twitter @BCCI
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #sportsnews #indiancricketteam #cricket #t20worldcup #teamindia #india
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें