कल नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो की अगुवाई में विभिन्न नगा समूहों के राजनीतिक नेताओं से मुलाकात की। बैठक में कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि नगा मुद्दों पर कई वर्षों से बातचीत चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार का यही प्रयास रहा है कि पूर्वोत्तर क्षेत्र शांतिपूर्ण और समृद्ध हो। इसी संकल्प के साथ भारत सरकार का प्रयास रहा है कि नगा वार्ता में शामिल कई जटिल मुद्दों को इस तरह से सुलझाया जाए कि वार्ता के समापन पर सभी पक्ष पूरी तरह संतुष्ट हों।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि बातचीत अभी जारी है इसलिए विभिन्न मुद्दों के संभावित समाधान पर अभी कुछ कहना अटकलबाजी होगी।
Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source : Twitter @Neiphiu_Rio
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #india
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें