पश्चिम बंगाल में बीजेपी नबान्न मार्च निकाल रही है। लेकिन इस मार्च पर बवाल शुरू हो गया है। मार्च के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच बहस हुई। वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राजनीतिक दबाव के कारण बंगाल पुलिस बीजेपी कार्यकर्ताओं को कोलकाता नहीं जाने दे रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बंगाल के ढोलपुर रेलवे स्टेशन पर बीजेपी के कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गए। इसके बाद पुलिस ने कई बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। कोलकाता में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ तक बीजेपी के मार्च के दौरान संतरागाछी जाने की कोशिश करते समय सोमवार को हिरासत में ले लिया गया। भाजपा के नेता एवं सांसद लॉकेट चटर्जी और पार्टी नेता राहुल सिन्हा को भी हिरासत में लिया गया और उन्हें एक जेल वैन से ले जाया गया। उन्हें सचिवालय के पास ‘सेकंड हुगली ब्रिज’ के नजदीक पुलिस प्रशिक्षण स्कूल के सामने रोका गया। राज्य में तृणमूल कांग्रेस सरकार के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘नबान्न अभियान’ में हिस्सा लेने के लिए राज्य भर से भाजपा समर्थक मंगलवार सुबह कोलकाता और पड़ोसी हावड़ा पहुंचना शुरू हो गए थे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुभेंदु अधिकारी का मार्च को लेकर बयान भी सामने आया। उन्होंने कहा कि ये शांतिपूर्ण आंदोलन है। ये भ्रष्टाचार और बेरोजगारी का मुद्दा है। कोलकाता में राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा का ‘नबान्न चलो’ अभियान में हिस्सा ले रहे राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को पुलिस ने हिरासत में लिया।