दिल्ली : फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना जो कि इस वक्त भारत की अपनी निर्धारित और अधिकृत यात्रा पर हैं, ने आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिल्ली के हैदराबाद हाउस में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात की है। दिल्ली में फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना ने कहा है कि, मैं एक मंत्री के रूप में अपनी पहली यात्रा के लिए एशियाई क्षेत्र में भारत को चुनना चाहती थी। इसका कारण फ्रांस और भारत की मजबूत रणनीतिक साझेदारी है। पिछले 25 वर्षों में हमने बहुत कुछ हासिल किया है।
News & Image Source : (Twitter) @AHindinews