भोपाल : म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में पोषण आहार घोटाले को लेकर हंगामे पर कहा है कि, पोषण आहार मामले में कांग्रेस ने भ्रम फैलाने की कोशिश की। उन्होंने कहा है कि, सरकार ने फैसला किया है कि एक वक्तव्य के माध्यम से सारी स्थिति सदन को और सदन के माध्यम से जनता को स्पष्ट की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि गड़बड़ी पाई गई तो सख़्त कार्रवाई करेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि, ये ड्राफ्ट रिपोर्ट है, इसे अंतिम नहीं माना जाता। अभी ड्राफ्ट रिपोर्ट आई है, विभाग जवाब दे रहा है, उसके बाद CAG को रिपोर्ट जाएगी, इसके बाद कनिका बनेगी और विधानसभा में आएगी, चर्चा होगी, लोकलेखा समिति के पास जाएगी। गड़बड़ी पाई गई तो सख़्त कार्रवाई करेंगे। मीडिया के अनुसार इस संदर्भ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने स्पष्ट किया कि, सरकार तथ्यों को रखना चाहती थी, प्रतिपक्ष को दिक्कत क्या थी? वक्तव्य रखने की हमने अध्यक्ष से अनुमति ली थी। जब मैं वक्तव्य दे रहा था तब उन्होंने हंगामा किया। सरकार स्पष्ट कह रही है कि महालेखाकार ने 2018-21 के बीच महिला बाल विकास विभाग के कुछ कार्यों का ऑडिट किया।
News & Image Source : (Twitter) @AHindinews