विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में विनेश फोगाट 2 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। कल सर्बिया के बेलग्राद में विनेश ने 53 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीतने के बाद यह उपलब्धि हासिल की। राष्ट्रमंडल खेल 2022 की स्वर्ण पदक विजेता विनेश ने मौजूदा यूरोपीयन चैम्पियन स्वीडन की एम्मा मालमग्रेन को पराजित किया। तीन बार राष्ट्रमंडल खेलों में पदक विजेता रही विनेश ने क्वालीफिकेशन दौर में अपनी पराजय के बाद शानदार वापसी की।
मंगलवार को पहले मैच में मंगोलिया की खुलान बतखुयाग से पराजित होने के बाद विनेश को रेपचेज दौर के माध्यम से कांस्य पदक मुकाबले में भाग लेने का मौका मिला। चैम्पियनशिप में यह उनका दूसरा कांस्यपदक है। इससे पहले 2019 में कजाकिस्तान के नूर सुल्तान में उन्होंने पदक जीता था।
भारत की अंडर -23 कांस्य पदक विजेता निशा दहिया भी महिलाओं के 68 किलोग्राम वर्ग में कांस्य के लिए लड़ेंगी जबकि राष्ट्रमंडल खेलों 2022 के स्वर्ण पदक विजेता नवीन मलिक आज एक्शन में होंगे।
Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source : Twitter @Media_SAI
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #sportsnews #worldwrestlingchampionship2022 #india
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें