शराब घोटाला मामले में ED की फिर बड़ी कार्रवाई, 6 राज्यों में 40 ठिकानों पर छापेमारी की खबर

0
302

शराब नीति को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम बैंगलोर, हैदराबाद, नेल्लोर, चेन्नई सहित कुल 40 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में शराब घोटोला मामले को लेकर ED ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने 6 राज्यों में करीबन 40 स्थानों पर छापे मारे हैं। ईडी द्वारा बेंगलुरु, हैदराबाद, नेल्लोर, चेन्नई समेत लगभग 40 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। मीडिया की माने तो, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और यूपी में भी तलाशी चल रही है।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के आधार पर, दिल्ली सरकार की आबकारी नीति से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने देश के कई राज्यों में एक साथ छापेमारी की है। इसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना और महाराष्ट्र आदि राज्यों में 40 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापा मारा गया है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here