नोएडा पुलिस ने सेक्टर-63 में एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो कि देश भर में 20 से 80 हजार रुपये में एमबीए, एमटेक आदि की फर्जी डिग्री और डिप्लोमा बेच रहा था। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गूगल पर फर्जी विज्ञापन देकर गिरोह के सदस्य लोगों को फांसते थे। यह मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा से आया है। जहां कुछ लोग हजारों रुपए लेकर फर्जी डिग्री और डिप्लोमा छापकर बेंच रहे थे।
मीडिया सूत्रों के हवाले से आई जानकारी के अनुसार, नोएडा पुलिस ने सेक्टर-63 में एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो देश भर में 20 से 80 हजार रुपये में एमबीए, एमटेक आदि की फर्जी डिग्री और डिप्लोमा बेच रहा था। नोएडा पुलिस ने फर्जी डिग्री और डिप्लोमा बेचने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह 20 से 80 हजार रुपए में एमबीए, एमटेक आदि की फर्जी डिग्री बेचता था। गूगल पर रोजाना एड देता था।
मीडिया की माने तो, पुलिस ने छापा मारकर वहां से 2 अभियुक्तों आनंद शेखर और चिराग शर्मा को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने करीबन 85 फर्जी मार्कशीट, सात खाली अंक तालिका शीट, 8 फर्जी मोहर, 33 मोबाइल फोन, 14 कंप्यूटर और 55 सिम बरामद किए हैं। मीडिया से सामने आई जानकारी के अनुसार, इनके पास से वर्ष 2000, 2002 तक की पुरानी फर्जी डिग्री और डिप्लोमा भी मिले हैं।