Bengal SSC Scam : पार्थ चटर्जी पर ईडी की बडी कार्यवाही, 48 करोड़ की संपत्ति जब्त की

0
197

ईडी ने पश्चिम बंगाल के कथित शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनके सहयोगियों की लगभग 48 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को कहा कि उसने शिक्षक भर्ती घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के अन्तर्गत पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी कथित सहयोगी अर्पिता मुखर्जी की 48 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, पश्चिम बंगाल के कथित शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जारी एक बयान में कहा कि ‘शिक्षक भर्ती घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी कथित सहयोगी अर्पिता मुखर्जी की 48 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है’। मीडिया की माने तो, ईडी ने कहा कि कुर्क की गई संपत्तियों में करीबन 40 अचल संपत्तियां शामिल हैं, जिनकी कीमत 40.33 करोड़ रुपये है और लगभग 35 बैंक खातों में 7.89 करोड़ रुपये की शेष राशि है।

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here