केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने मेडक और अक्कन्नापेट रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाली एक नई रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित की। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 17 किमी लंबी ये लाइन बिछाने में दो सौ पांच करोड़ रुपए की लागत आई है। उन्होंने मेडक रेलवे स्टेशन से काचीगुडा तक एक यात्री रेल को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने यात्री टिकट आरक्षण एवं बुकिंग कार्यालय का भी उद्घाटन किया। मीडिया की माने तो, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेडक से अक्कानापेट तक नई रेल लाइन ने लोगों की लंबे समय से की जा रही मांग को पूरा किया है। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र ने पिछले 8 वर्षों के दौरान विभिन्न रेलवे परियोजनाओं पर लगभग 9500 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
News & Image Source : newsonair.gov.in