मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा का दौरा करेंगे और देश की सेवा में प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों के परिवारों के सम्मान समारोह में भी शामिल होंगे। मीडिया की माने तो, उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “कल 26 सितंबर को मैं हिमाचल प्रदेश के बडोली, कांगड़ा का दौरा करूंगा। देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले हमारे वीर जवानों के परिवारों के सम्मान समारोह में शामिल होऊंगा।”
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देशभर में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों के चलते केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज ज्वालामुखी के भड़ोली में अमृत महोत्सव समारोह समिति की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। रक्षा मंत्री आयोजन समिति के माध्यम से राज्यभर के करीबन दो हजार से भी अधिक बलिदानी परिवारों को कार्यकम में सम्मानित करेंगे। मीडिया में आई खबर के अनुसार, आयोजन समिति का कहना है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कार्यक्रम के बाद शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में माथा टेकने आ सकते हैं।