नरेंद्र मोदी सरकार ने देश में सबसे गरीब व्‍यक्ति के स्‍वास्‍थ्‍य के अधिकार को सुनिश्चित किया- अमित शाह

0
223

केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने देश में सबसे गरीब व्‍यक्ति के स्‍वास्‍थ्‍य के अधिकार को सुनिश्चित किया है। केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह, गांधीनगर के कलोल में 750 बिस्‍तरों वाले ई.एस.आई.सी. अस्‍पताल की आधारशिला रखने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि स्‍वतंत्रता के बाद यह पहली बार है कि जब सरकार ने आयुष्‍मान भारत स्‍वास्‍थ्‍य अभियान के अंतर्गत स्‍वास्‍थ्‍य ढांचे के लिए 64 हजार करोड की बडी धनराशि आवंटित की है।

उन्होंने कहा कि सरकार देश में नए चिकित्सा बुनियादी ढांचे के निर्माण और डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने के महत्व पर जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की देश में 22 नए एम्स स्थापित करने की योजना है। 75 नए मेडिकल कॉलेजों को भी मंजूरी दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले आठ वर्षों के दौरान एमबीबीएस, पीजी सीटों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है।

इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया मौजूद थे। गृह मंत्री आज गांधीनगर नगर निगम द्वारा नवनिर्मित अंडरपास का उद्घाटन करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह लेकावाड़ा में गुजरात प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के नए भवन का शिलान्यास भी करेंगे। वे अंबोद के महाकाली मंदिर में विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला भी रखेंगे। दौरे के दौरान अमित शाह वर्दायिनी माता मंदिर और बहुचाराजी मंदिर में भी पूजा-अर्चना करेंगे।

News & Image Source :  newsonair.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here