यूपी : सीएम योगी ने किया लता मंगेशकर चौक का लोकार्पण

0
163

अयोध्या : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लता मंगेशकर चौक का लोकार्पण किया है। इस मौके पर उनके साथ केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी सहित कई मंत्री व नेता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीणा निर्माता राम सुतार से भी मुलाकात की है। इसके बाद वह रामकथा पार्क के लिए रवाना हो गए। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस लोकार्पण समारोह में लता मंगेशकर के भतीजे व बहू भी उपस्थित रहे। अब से रामनगरी का नयाघाट बंधा चौराहा अब लता मंगेशकर चौराहा के नाम से जाना जाएगा। मुख्य कार्यक्रम स्थल रामकथा पार्क में लता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज स्वर-कोकिला लता मंगेशकर के जन्मदिन पर अयोध्या में उनके नाम से लता मंगेशकर चौक का लोकार्पण किया है। ज्ञात हो कि, सुप्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर का लंबी बीमारी के कारण 6 फरवरी 2022 को निधन हो गया था।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here