चीन सीमा पर भारतीय सेना ने तैनात की एम 777 हॉवित्जर तोपें

0
226
Indian Army has inducted the M777 Ultra Light Howitzer (155mm) in harsh terrain of Northern Borders.
Indian Army has inducted the M777 Ultra Light Howitzer (155mm) in harsh terrain of Northern Borders. Image Source : Twitter @adgpi

भारतीय सेना ने अरुणचाल प्रदेश में चीन सीमा पर काफी मात्रा में M-777 अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर तोपों को तैनात कर दिया है। ये तोप किसी भी मौसम में दुश्मन के होश उड़ा सकती हैं। इनकी रेंज भी काफी ज्यादा होती है, चीन से चल रहे तनाव के बीच इन तोपों की तैनाती भारतीय इलाके की सुरक्षा को बढ़ाएगी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर भारतीय सेना ने M-777 अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर को तैनात कर दिया है। इन तोपों को बड़ी आसानी से कहीं भी पहुंचाया जा सकता है। खबर है कि LAC पर पर्याप्त मात्रा में इन तोपों की तैनाती की गई है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेना ने अपनी उत्तरी सीमाओं पर एम777 होत्जिर तोपों को तैनात कर दिया है। 155 मिलीमीटर की ये तोपें ऐसी जगहों पर लगाई गईं हैं, जहां से दुशमनों पर घातक हमला हो सकता है।
मीडिया सूत्रों से सामने आई जानकारी के अनुसार, भारत ने अत्याधुनिक हथियारों को तैनात करके दुश्मन देश को अपनी हद में रहने को मजबूर कर दिया है। इसी कड़ी में भारतीय सेना ने उत्तरी सीमाओं पर एम777 होत्जिर तोपों को तैनात कर दिया है। 155 मिलीमीटर की ये तोपें ऐसी जगहों पर लगाई गईं हैं, जहां से देश के दुशमनों पर घातक हमला हो सकता है। इस तोप के गोले किसी भी मौसम में 24 से 40 किमी की रेंज में दुश्मन की धज्जियां बिखेर सकते हैं।

Image Source : Twitter @adgpi

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi  #indianarmy

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here