भुवनेश्वर में, एफ.आई.एच. प्रो लीग हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को चार-तीन से हरा दिया। भारत की ओर से दिग्गज ड्रैगफ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने मैच में तीन गोल दागे। इस मैच में हरमनप्रीत ने अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 100 गोल करने की उपलब्धि भी हासिल कर ली। भारत ने शनिवार को पहला मुकाबला 3-2 से जीता था। इस जीत के बाद भारत तालिका में 10 मैच में 21 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। जर्मनी के आठ मैच में 17 अंक है और वह दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड सात अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। भारत का अगला मुकाबला 14 और 15 अप्रैल को जर्मनी की टीम से होगा।
courtesy newsonair