भारी बारिश के कारण पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे एक स्थान पर धंस गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सड़क धंस जाने से हलियापुर क्षेत्र में लगभग 15 फीट का गढ्ढा बन गया है। गढ्ढे में लखनऊ की तरफ जा रही कार घुस गई। पीछे आ रही कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आईं हैं। सूचना मिलने पर यूपीडा टीम और पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू कराया। मीडिया की माने तो, यूपीडा ने रातों रात गड्ढे को भरकर पैच कर दिया।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, लखनऊ से गाजीपुर को जोड़ने वाला पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे दो दिन से हो रही काफी तेज बारिश के कारण धंस गया है। सड़क के धंसने से करीबन 15 फीट गड्ढा हो गया। देर रात हुए इस गड्ढे में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गुजर रही कार के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली। इस बीच एक्सप्रेस-वे पर आ रहे वाहनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। मीडिया की माने तो, लगभग 12 घंटे के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हलियापुर के पास आवागमन बहाल हुआ। बड़े वाहनों पर अभी भी रोक लगी है। मिट्टी डालकर मशीन व रोलर से गड्ढे को भरा गया है। हालांकि बरसात के कारण डामर नहीं डाला गया।