न्यूजीलैंड ने भारत को उसके सर्वाधिक महत्वपूर्ण साझेदार देशों में से एक माना

0
210

न्यूजीलैंड ने कहा है कि भारत उसके सर्वाधिक महत्वपूर्ण साझेदार देशों में से एक है। ऑकलैंड में कल विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता में न्यूजीलैंड की विदेश मंत्री नानाइया महुता ने कहा कि उन्‍‍हें डॉ. जयशंकर की मेजबानी करने में बेहद खुशी हो रही है। प्रेसवार्ता में विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने बताया कि उन्होंने  भारतीय विद्यार्थियों के वीजा से जुड़ी दिक्कतों का मुद्दा उठाया। इन विद्यार्थियों को कोरोना महामारी के दौरान न्यूजीलैंड छोड़ना पड़ा था और इन्हें दोबारा वीजा मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों के साथ उचित और संवेदनशील व्यवहार किये जाने की अपील की। विदेश मंत्री ने उन भारतीय विद्यार्थियों के लिए भी वीजा प्रक्रिया में तेजी लाने का अनुरोध किया, जो न्यूजीलैंड में अध्ययन के लिए आना चाहते हैं। डॉ. जयशंकर ने कहा कि हिंद प्रशांत और यूक्रेन युद्ध के परिणामों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

बाद में डॉ. जयशंकर ने ऑकलैंड में न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डन से भी भेंट की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का व्यक्तिगत संदेश दिया। ट्वीट में डॉ. जयशंकर ने बताया कि उन्होंने दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि भारत और न्यूजीलैंड व्यापारिक संबंध मजबूत करने और लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने पर सहमत हुए हैं।

विदेश मंत्री, कीवी इंडियन हॉल ऑफ फेम पुरस्कार 2022 समारोह में शामिल हुए। उन्होंने ऑकलैंड में Modi@20: Dreams Meet Delivery पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डन भी उपस्थित थीं। विदेश मंत्री का न्यूजीलैंड का यह पहला दौरा है। बुधवार को उन्होंने न्यूजीलैंड की भारतीय मूल की पहली मंत्री प्रियंका राधाकृष्णन से मुलाकात की थी।

News & Image Source :  newsonair.gov.in

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here