हिमाचल: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज बिलासपुर में कोल बांध पर वाटर स्पोर्ट्स सेंटर का उद्घाटन किया। इस वाटर स्पोर्ट्स सेंटर में प्रदेश भर के 40 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। यहाँ खिलाड़ी कयाकिंग और रोइंग का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि वाटर स्पोर्ट्स के लिए कोल बांध तीन किलोमीटर लंबी रेंज है। ऐसी जगह देश में बहुत कम हैं। उन्होंने बताया कि, भविष्य में इसे एक ऐसा सेंटर बनाएंगे, जहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाएं हो सकें।
इस सेंटर को NTPC और SAI संयुक्त रूप से संचालित करेंगे। इसके लिए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की उपस्थिति में NTPC परियोजना प्रमुख कुलविंदर सिंह और SAI के कार्यकारी निदेशक एमएस वर्गीस के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान हुआ।
News Source : Twitter (@AHindinews)
Image Source : Twitter (@ianuragthakur)