मप्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 Oct को मप्र के दौरे पर आ रहे हैं यहाँ वे उज्जैन में श्री महाकाल लोक क़ोरिडोर का लोकार्पण करेंगे। उज्जैन में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा के लिए व्यापक तैयारियां ज़ोर-शोर से चल रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज रविवार को महाकाल लोक का अवलोकन किया और उन्होंने महाकाल लोक में बनाई गई सभी मूर्तियों एवं अन्य कलाकृतियों का बारिकी से देखा और यहाँ की अदभुत मूर्तियों एवं कलाकृतियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यहाँ एक ऐसा वातावरण निर्मित हो कि भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के पश्चात उज्जैन से प्रस्थान के बाद भी लोगों को महाकाल लोक की अदभुत सुन्दरता का अनुभव हो। उन्होंने यहाँ के अवलोकन के बाद कहा कि महाकाल लोक की छटा अलौकिक और अदभुत है। उन्होंने भ्रमण के दौरान यहाँ के किये गए कार्यों का सूक्ष्मता से निरीक्षण भी किया। उन्होंने यहाँ कहा कि, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पहले बाबा केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण हुआ फिर भगवान काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बना और अब महाकाल लोक की अद्भुत रचना हुई है और 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी जी अपने हाथों से श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे।