मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बाद सुरक्षा एजेंसी एक्शन में आ गई हैं। रविवार देर शाम से शुरू हुई मुठभेड़ में अब तक 2 आतंकवादी मारे जा चुके हैं। मीडिया में आई खबर के अनुसार, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अनंतनाग के तांगपावा इलाके में जारी है। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया कि अनंतनाग के तंगपावा इलाके में मुठभेड़ अभी तक जारी है और सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरकर रखा है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के तंगपावा इलाके में रविवार देर शाम मुठभेड़ हुई है। पुलिस के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबल की आतंकियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में अब तक 2 आतंकवादी मारे गए हैं। मीडिया की माने तो, क्षेत्र में और आतंकियों की मौजूदगी की संभावना के कारण सुरक्षाबलों ने सर्च आपरेशन चलाया हुआ है।