उज्जैन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करने आ रहे हैं। उज्जैन में ‘महाकाल लोक’ का निर्माण 856 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंदौर में करीबन डेढ़ हजार जवानों को तैनात किया गया है। उज्जैन पुलिस के साथ ही इंदौर मे भी पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया है। उद्घाटन में पीएम यहां आमसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी उज्जैन में करीबन तीन घंटे तक रहेंगे।
मीडिया की माने तो, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार शाम को मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में ‘श्री महाकाल लोक’ गलियारे के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के आसपास के क्षेत्र के पुनर्विकास की परियोजना के तहत रुद्र सागर झील को पुनर्जीवित किया गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गलियारे के लिए दो भव्य प्रवेश द्वार-नंदी द्वार और पिनाकी द्वार बनाए गए हैं। यह गलियारा मंदिर के प्रवेश द्वार तक जाता है तथा रास्ते में मनोरम दृश्य देखने को मिलते हैं। मीडिया सूत्रों के अनुसार, महाकाल मंदिर के नवनिर्मित गलियारे में 108 स्तंभ बनाए गए हैं।