केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि देश की ऊर्जा कार्य नीति दुनिया के लोगों के लिए हरित ऊर्जा की उपलब्धता, उनकी सामर्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने के संकल्प के प्रति सजग करती है। केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भारत ने, हाइड्रोजन और जैव ईंधन को बढ़ावा देने सहित कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए कई कदम उठाये हैं। अमरीका के ह्यूस्टन में भारत-अमरीका रणनीतिक साझेदारी के अवसरों पर गोलमेज चर्चा में श्री पुरी ने उल्लेख किया कि अगले दो दशकों में बढ़ी हुई ऊर्जा की वैश्विक मांग का 25 प्रतिशत हिस्सा भारत पूरा करने जा रहा है। केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दोनों देशों के बीच हरित ऊर्जा की संभावनाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की निजी क्षेत्र की कंपनियों के बीच तालमेल से इसके उत्पादन में वृद्धि हो रही है।
News & Image Source : newsonair.gov.in