ED Raid : सीनियर अफसरों और करोबारियों के ठिकाने पर छापा, चार करोड़ कैश और दस्तावेज बरामद हुए

0
187

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, रायगढ़ समेत अन्य जिलों में ED ने राज्य के कई अफसरों के घर धावा बोलकर छापेमारी की है। मीडिया सूत्रों से आई खबर के अनुसार, मंगलवार शाम तक लगभग चार करोड़ रुपये की नकदी व करोड़ों के आभूषण बरामद किए गए हैं। मंगलवार को छत्तीसगढ़ में ईडी ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। कार्रवाई राज्य के कई सीनियर अधिकारी और कारोबारी के घर चल रही थी। इसमें रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू का नाम भी शामिल है। मीडिया की माने तो, 24 घंटे तक लगातार चली कार्रवाई के बाद यह जानकारी सामने आई है कि कुल चार करोड़ रुपये छापेमारी के दौरान बरामद हुए हैं। इसके साथ ही कुछ ज्वेलरी और अहम दस्तावेज भी मिले हैं। कहा जा रहा है कि यह रुपये राज्य के एक सीनियर आईएएस अधिकारी के घर से मिला है। ईडी ने उनके नाम का खुलासा नहीं किया है। वहीं, सुबह में ईडी की टीम सीनियर अधिकारी सौम्या चौरसिया के घर से निकल गई है।

मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कई शहरों में मंगलवार तड़के से ED की कार्रवाई जारी है। ईडी की टीम ने मुख्यमंत्री की OSD सहित रायगढ़ कलेक्टर और कई अन्य अफसरों व कारोबारियों के घर पर छापेमारी की है। इनमें कुछ ऐसे भी लोग शामिल हैं, जिन पर पहले इनकम टैक्स की भी रेड पड़ चुकी है। छत्तीसगढ़ में इस बार ईडी ने दुर्ग, रायपुर, रायगढ़ और महासमुंद सहित कई जगहों पर छापा मारा है। मीडिया से आई खबर के आधार पर, ईडी की छापेमारी में शाम तक करीबन चार करोड़ रुपये की नकदी, सोना, करोड़ों की ज्वैलरी और दस्तावेज बरामद हुए हैं। इसके साथ ही यह बात सामने आई है कि कुछ सीनियर अफसर के घर से अहम दस्तावेज मिले हैं। उनकी जांच की जा रही है। ईडी की कार्रवाई से छत्तीसगढ़ में हड़कंप मचा हुआ है।

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here