कल शाम 36वें राष्ट्रीय खेल गुजरात के सूरत में भव्य समारोह के साथ सम्पन्न हुए। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि वह दिन दूर नहीं है, जब भारत विश्व की सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता ओलिम्पिक खेलों का आयोजन करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश में खेलों के लिए सकारात्मक माहौल तैयार हो रहा है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रतियोगिताओं में खेल भावना पर बल दिया।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, राज्य के खेल मंत्री हर्ष सांघवी, खेल जगत से जुड़ी विभिन्न हस्तियां और अनेक खिलाड़ियों ने समापन समारोह में भाग लिया।
खेलों के अंतिम दिन 61 स्वर्ण, 35 रजत और 32 कांस्य पदक सहित कुल 128 पदकों के साथ सेना (सर्विसेज) पदक तालिका में शीर्ष पर रही। 39 स्वर्ण सहित 140 पदक जीतकर महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर रहा और हरियाणा ने 38 स्वर्ण सहित 116 पदकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source : Twitter @airnewsalerts
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #sportsnews #36thnationalgames #nationalgames #surat #gujarat #india
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें