मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने आर्थिक उथल-पुथल के बीच वित्तमंत्री क्वासी क्वार्तेंग को बर्खास्त कर दिया है। उनकी जगह जेरेमी हंट को नया वित्तमंत्री बनाया गया है। इसका उद्देश्य पिछले माह क्वार्तेंग के मिनी-बजट से आई आर्थिक उथल-पुथल को रोकना है। मीडिया की माने तो, बाजारों में उथल-पुथल के बाद ट्रस अपनी आर्थिक योजनाओं को वापस ले सकती हैं। क्वार्तेंग ने ट्विटर पर पद से हटाए जाने की पुष्टि की है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली खबर के आधार पर, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने वित्तमंत्री क्वासी क्वार्टेंग को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया है। क्वासी क्वार्टेंग ने पिछले महीने के अंत में मिनी बजट पेश किया था, जिसके बाद से देश में टैक्स कटौती की आशंका से आर्थिक उथल-पुथल देखने को मिल रही थी। मीडिया के अनुसार हालांकि, अभी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। पीएम कार्यालय ने नए चांसलर के नाम का ऐलान भी कर दिया है।