थाईलैंड की मशहूर पर्यटन नगरी फुकेट बृहस्पतिवार और शुक्रवार को सौ-सौ मिमी से ज्यादा बारिश के बाद 30 वर्ष की सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शहर के ज्यादातर इलाकों में पांच फुट तक पानी भर जाने से करीबन डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की तरफ जाना पड़ा है। मीडिया की माने तो, थाईलैंड के राष्ट्रीय जल आयोग ने बताया, देश के 24 बांधों में पानी खतरे के निशान तक जा चुका है। थाईलैंड के 34 प्रांत इस समय बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे हैं।