प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को केंद्र सरकार द्वारा चलाया जाता है, जिसमें पात्र किसानों को हर 4 माह में 2-2 हजार रुपये का आर्थिक लाभ दिया जाता है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी कर दी है। दिवाली से पहले देशभर के करीबन 12 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में आज 2000 रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम-किसान योजना के तहत किसानों को लगभग 16,000 करोड़ रुपये की राशि की 12वीं किस्त जारी कीं। ज्ञात हो कि, पीएम किसान पोर्टल पर करीब 12 करोड़ से अधिक किसान रजिस्टर्ड हैं।
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के पूसा मेला ग्राउंड में दो दिवसीय “पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022” का उद्घाटन किया और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 2 हजार करोड़ रुपये की 12वीं किस्त जारी की।