सरकार ने आज राज्य सभा में बताया कि देश में 2020 तक युवाओं में बेरोजगारी दर में कमी का रूझान रिकॉड किया गया। वार्षिक आवधिक श्रमिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार 15 से 29 वर्ष आयुवर्ग के युवाओं की बेरोजगारी दर 2017-18 में 17 दशमलव 8 प्रतिशत, 2018-19 में 17 दशमलव 3 प्रतिशत और 2019-20 में 15 प्रतिशत थी। राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि रोजगार सृजन के साथ रोजगार क्षमता में सुधार लाना सरकार की प्राथमिकता है।