मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, लिज ट्रस ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका ब्रिटेन में प्रधानमंत्री के रूप में अब तक का सबसे छोटा कार्यकाल रहा। खबर है कि, लिज ट्रस ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जो वादे किए थे उसपर खरी नही उतर पाई और ट्रस सरकार महंगाई पर काबू पाने में विफल रहीं।
ट्रस ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। वह मात्र 45 दिन ही पीएम पद पर रहीं। उन्होंने 6 सितंबर 2022 को पीएम पद संभाला था। इसी के साथ लिज ट्रस ब्रिटेन के इतिहास में सबसे कम कार्यकाल वाली पीएम बन गईं। इससे पहले लिज ट्रस कैबिनेट से वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग और गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने भी इस्तीफा दे दिया था। मीडिया सूत्रों के अनुसार, लिज ट्रस ने कहा कि वह यूके के प्रधानमंत्री के रूप में इस्तीफा दे रही हैं। उनके आर्थिक कार्यक्रम को स्वीकार्यता नहीं मिली। लिज ट्रस ने कहा, जब तक उत्तराधिकारी नहीं चुना जाता, मैं पीएम पद पर बनी रहूंगी।
फोटो सौजन्य: ट्विटर (@trussliz)