भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अगले वर्ष जून में चन्द्रयान-3 भेजने की तैयारी कर रहा है। यह चन्द्रयान भेजने का इसरो का तीसरा मिशन है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में इसरो के अध्यक्ष एस.सोमनाथ ने बताया कि चन्द्रयान-3 प्रक्षेपण के लिए बिल्कुल तैयार है। यह पहले भेजे गए चन्द्रयानों से ज्यादा बेहतर और मजबूत है। इसरो के अध्यक्ष एस.सोमनाथ ने बताया कि इसरो ने गगनयान के लिए ‘एबोर्ट मिशन’ की पहली परीक्षण उड़ान की तैयारी कर ली है। इसे अगले वर्ष के शुरू में अंतरिक्ष में भेजा जायेगा। यह देश का पहला अंतरिक्ष यान होगा जिसमें अंतरिक्ष यात्री भी मौजूद होगा। उन्होंने कहा कि इसरो ने वर्ष 2024 के अंत तक 2 अंतरिक्ष यात्रियों को कक्ष में भेजने की तैयारी की है। ‘एबोर्ट मिशनों’ और अंतरिक्ष यात्री रहित परीक्षण प्रक्षेपण की सफलता के बाद इस योजना पर अमल किया जायेगा।
Courtesy & Image Source: newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #isro #chandrayan3 #india
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें