हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए आज (25.10.2022) नामांकन का आखिरी दिन है। लगातार तीन दिनों की छुट्टी के बाद प्रत्याशी आज अपना नामांकन भर सकेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चुनावी अधिसूचना जारी होने के साथ ही 17 अक्टूबर से नामांकन का सिलसिला शुरू हो गया था। 21 अक्टबूर तक नामांकन की प्रक्रिया जारी रही। इन पांच दिनों में राज्य में करीबन 255 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया, इनमें बीजेपी, कांग्रेस, आप पार्टी, सीपीआई(एम) के साथी निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं।
मीडिया की माने तो, नामांकन की छटनी 27 अक्टूबर को होगी, वहीं 29 अक्टूबर को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।