झारखंड की राजधानी रांची में एक भीषण हादसा हुआ है। दिवाली के दीये से एक बस में भीषण आग लग गई जिसमें जलकर 2 लोगों की मौत हो गई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मरने वालों में बस के ड्राइवर और कंडक्टर शामिल हैं। मीडिया की माने तो, दोनों इस बस में जिंदा जल गए। उन्हें भागने तक का मौका नहीं मिला। दिवाली की रात होने के चलते बस स्टैंड में लोगों की भीड़ भाड़ कम थी। बसों की संख्या भी कम थी। दोनों को बचाने के लिए किसी को मौका तक नहीं मिला।
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, दिवाली की रात रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड से एक घटना सामने आई है। यहां एक बस में आग लग गयी। आग लगने की वजह से बस में सो रहे दो लोगों की जलकर मौत हो गई। मीडिया के अनुसार, बस स्टैंड में खड़ी बस में दिवाली की रात पूजा करने के बाद ड्राइवर मदन और खलासी इब्राहिम दीया जलाकर बस के अंदर सो गये थे। तभी दीये से बस में आग लग गयी। आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे बस को अपनी चपेट में लग गयी। जिसमें ड्राइवर और खलासी दोनो ही जिंदा जल गये।