“Art Of Living और Soni के संयुक्त प्रयास से हर की पौडी, हरिद्वार के सौंदर्यीकरण, द्वार निर्माण, LED स्क्रीन व अन्य सुविधाओं का उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं गंगा सभा की उपस्थिति में लोकार्पण हुआ। अब श्रद्धालु दूर से भी LED स्क्रीन पर गंगा आरती के दर्शन कर सकेंगे।” Art of living के गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी ने अपने ट्वीटर से इसे शेयर किया है।